जमशेदपुर:- बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में रवि यादव की दबंगई शुक्रवार की रात देखने को मिली. उसने अपने पड़ोस का ही रौशन प्रसाद साह पर लोहे की पाइप से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में रौशन का सिर फूट गया है. उसने अपना इलाज खासमहल के सदर अस्पताल में कराया है. उसने कहा कि वह शनिवार की शाम थाने में घटना की लिखित शिकायत करेगा.
रौशन ने बताया कि उसका रवि यादव के साथ रामनवमी के दिन विवाद हुआ था. तब रवि ने रौशन की पिटाई कर दी थी. गुरुवार को वह एक बर्थ-डे पार्टी में गया हुआ था जहां पर फिर रवि के साथ विवाद हुआ था. इसी क्रम में शुक्रवार को बागबेड़ा मजार के पास रवि यादव ने उसे घेर लिया और लोहे की पाइप से उसपर हमला कर दिया. घटना के समय रवि के साथ अमन और एक अन्य युवक भी था जिसे वह नहीं पहचानता है.
रौशन का कहना है कि रवि यादव ने शनिवार को फिर उसे धमकी दी है. सुबह रौशन काम पर धतकीडीह गया था. वह ड्रील मिस्त्री का काम करता है. काम जाते समय ही उसे धमकी मिली थी. अब वह रवि से घबरा गया है. उसे लगता है उसके साथ फिर कभी अनहोनी घटना घटित हो सकती है.