जमशेदपुर: साकची थाना अंतर्गत जुबली पार्क के पास से पुलिस ने रविवार दोपहर एक लावारिस बाइक को बरामद किया है. बरामद बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगाया गया है. पुलिस ने आस-पास के लोगों ने बाइक के मालिक के बारे में जानकारी पाने की कोशिश की पर किसी ने बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस बाइक को अपने साथ थाना ले गई है. मौके पर मौजूद साकची थाना के एसआई चंदन कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान जुबली पार्क के पास से एक बाइक को बरामद किया गया है. बाइक के आगे और पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी है. पूछताछ करने पर भी बाइक को स्वामी सामने नहीं आया है. संभवत: बाइक चोरी की हो सकती है. बाइक के इंजन और चेचिस नंबर से इसकी जानकारी हासिल की जा रही है ताकि इसके सही मालिक का पता लगाया जा सके.