सिख लाईट इनफैनैट्री के जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार: मंजीत गिल

Spread the love

जमशेदपुर : रंगरेटा महासभा और बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने आतंकवादी हमले में शहीद सिख लाईट इनफैनेट्री के पांच शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि आतंकियों की कायराना हरकत का भारत के हर नागरिक को जवाब देना चाहिए. 5 जवान जो शहीद हुए हैं ये देश की नहीं बल्कि हर एक नागरिक की सुरक्षा के लिए कुर्बान हुए हैं.

163 साल पुरानी रेजिमेंट है

सरकार ने देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए विशेषकर जम्मू कश्मीर में जो अभियान चलाया है उससे आतंक अपनी समाप्ति की ओर है. सिख लाईट इनफैनट्री 163 साल पुरानी रेजिमेंट है और इसे बहादुरी के लिए ही जाना जाता है. श्रृद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखते हुए कहा कि शहीद मनदीप सिंह, कुलवंत सिंह, सेवक सिंह, हरकिशन सिंह और देवाशीष बासवाल की कुर्बानी हम बर्बाद नहीं होने देंगे.

ये भी थे शामिल श्रद्धांजलि सभा में

सरदार कुंदन सिंह, गुलशन सिंह, जसवीर सिंह पदरी, तरसेम सिंह, कुलदीप सिंह साबू, छोटू पाजी, सतनाम सिंह, वरयाम सिंह, पिंका सिंह, चमन सिंह, कुलवंत सिंह, वरयाम सिंह, बंटी, जगतार सिंह,टिंकू सिंह, लाडी सिंह, काका सिंह आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *