जमशेदपुर: प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या , शव के चार टुकड़े कर अलग अलग जगहों पर फेंका 

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर की सोनारी निवासी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर ओडिशा के प्रेमी की हत्या करने के बाद शव के चार टुकड़े किए और उसे अलग अलग इलाके में फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुए जब मृतक की पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में. पुलिसिया जांच में सामने आया कि मृतक जमशेदपुर आया है जिसके बाद पुलिस जमशेदपुर पहुंची और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल ओडिशा के रायरंगपुर वार्ड नंबर 7 निवासी डमरूधर महंती उर्फ विक्की बीते 20 मार्च से लापता था. विक्की की पत्नी इनूश्री महंती ने 13 अप्रैल को मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की थी. मामले की छानबीन करते हुए रविवार को ओडिसा पुलिस जमशेदपुर पहुंची और कथित प्रेमिका सोनारी निवासी खुशबू सागर और उसके पति कमलकांत सागर को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर विक्की के सिर को कमलपुर-बोड़ाम थाना बॉर्डर के जामबनी और शरीर के पेट वाले हिस्से को पटमदा के ठनठनी घाटी के पास से एक बैग में बरामद किया.

पुलिस शरीर के अन्य हिस्से को टाटा-रांची हाइवे पर चांडिल के पास तलाश रही है. आडिशा में मामला दर्ज होने के बाद रायरंगपुर टाउन थाना प्रभारी स्वर्णलता मिंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि विक्की का खुशबू से अवैध संबंध था जिसके आधार पर पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से छापेमारी शुरू की और खुशबू और उसके पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों विक्की के साथ मिलकर देह व्यापार का अवैध धंधा करते थे. इसको लेकर विक्की पूर्व में जेल भी जा चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया था. जेल से आने के बाद वह दोनों को ब्लैकमेल कर रुपये की मांग कर रहा था. इसी से परेशान होकर विक्की को जमशेदपुर बुलाया और घर पर हत्या कर शव के चार टुकड़े कर घर में रख दिया. मौका पाकर शव के टुकड़े को कमलपुर, पटमदा और टाटा-रांची हाइवे पर फेंक दिया. इधर, पुलिस ने शव के दो टुकड़ों को बरामद कर लिया है पर अब तक पुलिस शव के अन्य टुकड़ो को बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस खुशबू और कमलकांत को साथ लेकर शव के अन्य टुकड़ों की तलाश में लगी हुई है. ओडिशा से फॉरेंसिक की टीम भी शहर पहुंची है जो मामले की जांच कर रही है. ओडिशा पुलिस शव के टुकड़ों को अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *