जमशेदपुर / रांची :- सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो जारी होने के मामले में रह-रहकर नया मोड़ आ रहा है. इस बीच मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से चैट करनेवाली महिला का वीडियो जारी हुआ है. उसमें महिला यह कह रही है कि वायरल वीडियो उसका नहीं है. उसने अपने पति के साथ कभी वीडियो चैट की थी. उसमें उसका फोटो बदलकर मंत्री का फोटो और ऑडियो बना दिया गया है. महिला का यह भी कहना है कि इस पूरे प्रकरण से उसका पूरा परिवार डिस्टर्व हो गया है. महिला की मांग है कि मामले के दोषियों पर कार्रवाई की जाए. जाहिर तौर पर यह महिला का अपना पक्ष हो सकता है, लेकिन इस बीच सवाल यह भी उठने लगा है कि जब वह महिला मंत्री को नहीं जानती है और स्वास्थ्य मंत्री का मामले से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर मंत्री के कार्यालय से इस वीडियो को क्यों जारी किया गया ? इसे लेकर अब मामले में नई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. खैर, आईए जानते हैं-जारी वीडियो में महिला ने क्या कहा है. बता दें कि वीडियो वायरल होने का यह मामला फिलहाल तूल पकड़ा हुआ है. एक ओर स्वास्थ्य मंत्री के विरोधी इस मामले में उन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी में भी खलबली मची हुई है. उस बीच स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से महिला का इस तरह का वीडियो जारी होने के बाद वास्तव में पूरे मामले में एक नया मोड़ आता दिख रहा है.