घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कशीदा पंचायत अंतर्गत बरडी गांव निवासी सुदर्शन साव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने गहने समेत चार लाख रुपये की चोरी सोमवार की रात कर ली. सुदर्शन साव अपने पुरे परिवार के साथ 21 अप्रैल को घर में ताला बंद अपने जीजा के श्राद्धक्रम में ओडिशा के बालेश्वर गये हुए थे. मंगलवार की सुबह ओडिसा से घाटशिला पहुंचने के बाद घर पहुंचा तो घर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गये. मूल रूप से सुदर्शन मूढ़ी का कारोबार करता है.
घर पर नगद 70 हजार रुपया एवं सोने के जेवरात में चार अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी का चेन, कान का दो सेट, हार, सोने का पोला, चांदी का पायल, नाकफूली आदि गहना लगभग 3.5 लाख रुपये की चोरी कर ली. परिवार द्वारा घाटशिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. सूचना के बाद पुलिस ने घर पर आकर जांच पड़ताल किया. पत्नी चंपा साव ने बताया कि मामा ने मुझे यह सभी गहने शादी में दिए थे जो चोरी हो गये . चोरों ने कुल 11 ताले तोड़ कर घर में प्रवेश किया है. चोरी की घटना के संबंध में आसपास के रहने वाले लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से घाटशिला क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.