मशेदपुर को आपरेटिव कालेज के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 40 यूनिट से ज्यादा रक्त का हुआ संग्रह

Spread the love

आदित्यपुर: गुरूवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डा अमर सिंह सिंह के निर्देश पर किया गया। इसमें 40 यूनिट से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों तथा पूर्व छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया।कार्यक्रम के दौरान आइक्यूएसी की कोर्डिनेटर डा नीता सिन्हा के द्वारा सभी के साथ मिलकर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर डा नीता सिन्हा ने कहा कि रक्तदान महादान है इसतरह के कार्यक्रम में सबकों बढचढ़कर भाग लेना चाहिए। आपके इस बेहतर कदम से कई लोगो का जीवन बचा सकते है। वही उनके द्वारा कहा महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय में इस तरह के कई सकरात्मक कार्य हो रहा हे।इसके बाद महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बुके प्रदान करके उनको प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में के यु के ब्रांच कोर्डिनेटर डा विनय कुमार सिंह एवं एनएसएस की कोर्डिनेटर डा दुर्गा तामसोय का अहम भूमिका रहा है। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में डा नीता सिन्हा,बर्सर डा एस एन ठाकुर, भौतिकी विभाग के हेड डा राजीव कुमार, सीनेटर सह वोकेशनल कोर्डिनेटर ब्रजेश कुमार,एनएसएस के कोर्डिनेटर डा कृष्णा प्रसाद, बर्सर सह नामांकन प्रभारी अशोक कुमार रवानी,आर्ट एंड कलचर कमेटी की कोर्डिनेटर सह अर्थशास्त्र की हेड डा अंतरा कुमारी,वाणिज्य विभाग के शिक्षक डा रणविजय कुमार,एनएसएस 2 की कोर्डिनेटर डा दुर्गा तामसोय,एनसीसी के सीटीओं स्वरूप कुमार मिश्रा,महाविद्यालय के प्रधान सहायक चंदन कुमार,केयर टेकर संजय यादव,शंकर लाल के अलाव एनसीसी व एनएसएस के छात्रों का काफी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *