आयुष मंत्रालय द्वारा 100 काउंट डाउन कार्यक्रम का 44 वां दिन का जमशेदपुर में होने जा रहा है आयोजन, योग प्रेमी निशुल्क उठा पाएंगे लाभ

Spread the love

जमशेदपुर: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए आम जन में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित किए जाने वाले 100 डेज काउंट डाउन प्रोग्राम ऑफ आई डी वाई के अंतर्गत दिनांक 8.5.2023 को जमशेदपुर शहर में कार्यक्रम के 44वें दिन के आयोजन की जिम्मेवारी इंडियन योग एसोसिएशन झारखंड के एसोसिएट केंद्र ग्रामीण उपकार संस्थान झारखंड को सौपीं है। जमशेदपुर में योग और अध्यात्म से जुड़ी सभी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम का थीम “योग युक्त झारखंड” “रोग मुक्त झारखंड” निर्धारित किया है। इसके साथ ही इंडियन योग एसोसिएशन झारखंड के नेतृत्व में योगोत्सव को सामूहिक रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोरा होगा तथा आईकॉनिक स्थल डिमना लेक रहेगा। बता दे की योग का यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा । पहला सत्र सुबह 6:30 से 7:30 तक योगासन, प्राणायाम, तथा ज्ञान का होगा और दूसरा सत्र 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सेमिनार, बेमिनार, रहेगा। सेमिनार रामकृष्ण मिशनइंग्लिश स्कूल घोड़ा के सेमिनार हॉल में आयोजित किया जाएगा।  इसमें योग और अध्यात्म से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज भाग लेंगे।  इस योगोत्सव में बिना किसी शुल्क अथवा पास की कोई भी आम योग प्रेमी जन शामिल हो सकता है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भारत के आयुष मंत्रालय के वेबसाइट पर, IYA के यूट्यूब चैनल ,फ़ेसबुक पेज तथा रामकृष्ण मिशन आश्रम जमशेदपुर के यूट्यूब लिंक : http://youtube.com/c/youngsoldiersofswamiji पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *