जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने मनाया विश्व पर्यावरण सप्ताह

Spread the love

जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण सप्ताह के उपलक्ष्य में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस , एनसीसी एवं बायो टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के सफल मार्गदर्शन में हुआ। अपने संदेश में उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार ने “मिशन लाइफ” को केंद्र में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस 2023 को मनाने की परिकल्पना की है , लाइफ का अर्थ है “पर्यावरण के लिए जीवन शैली ।” उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत 2021 यू एन एफ सी कॉप 26 के तहत प्रधानमंत्री ने ग्लासगो में आयोजित शिखर सम्मेलन में की थी तथा उन्होंने स्थाई जीवनशैली और प्रथाओं को अपनाने के लिए एक वैश्विक लक्ष्य को फिर से अपनाने का आह्वान किया।
इसके पश्चात छात्राओं के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण की प्रतिज्ञा ली गई । एनएसएस की छात्राओं के द्वारा “धरती करे पुकार” नामक एक नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया गया । एनएसएस की दो छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर अपने विचार दिए एवं यूथ कांक्लेव के द्वारा “प्लास्टिक मुक्त भारत” विषय पर जागरूक किया गया। एनसीसी, एनएसएस एवं बायो टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, निबंध, वाद विवाद एवं शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। एनसीसी विभाग के द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम प्रियांशु सिंह, द्वितीय सरोज टुडू एवं तृतीय काजल शर्मा का स्थान रहा। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम अनमोल परी मिश्रा, द्वितीय अनीमा कुमारी एवं तृतीय रायमुनि सोरेन एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रिया कुमारी द्वितीय गीता कुमारी तृतीय राखी सतपति है।

एनएसएस विभाग के द्वारा पोस्टर, शॉर्ट वीडियो एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम सोनम राज द्वितीय रुपाली पटनायक, तृतीय पूर्णिमा कुमारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा दास द्वितीय लीपिका दास तृतीय श्वेता झा एवं शॉर्ट वीडियो में प्रथम कुमारी राज द्वितीय सोनम राज रही। बायो टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संयुक्त रूप से प्रथम सृष्टि कुमारी, खुशी अग्रवाल एवं कीर्ति साध्वी, द्वितीय वर्षा कुमारी एवं जी पल्लवी कुमारी एवं तृतीय आस्था श्रीवास्तव एवं ममता कुमारी रही।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जानवी भारती , द्वितीय अनिला सिद्दीकी एवं तृतीय निशा अकदस का स्थान रहा। इस कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ.सत्य रंजन पाल, डॉ.प्रनीता, डॉ. सुनीता, डॉ. जया, डॉ. विश्वराज, डॉ.सरिता, डॉ. डी पुष्पलता एवं असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति थे। कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, बायो टेक्नोलॉजी एवं अन्य विभागों से 300 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *