

जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में सात दिवसीय समर कैम्प के दूसरे दिन आज तीन सत्र आयोजित हुए। समर कैम्प के प्रभारी हिंदी विभाग के प्रो. हरेन्द्र पंडित ने सभी का स्वागत किया तथा कैम्प के दूसरे दिन के सत्रों की जानकारी दी। आज के पहले सत्र में प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने ‘मैजिक मिरेकल’ के अंतर्गत विज्ञान और हाथ की सफाई पर आधारित की कुछ प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सामान्य रूप से जादू समझ लिया जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि सभी चमत्कार विज्ञान पर आधारित होते हैं, इसलिए पाखंड और अंधविश्वास से सभी को दूर रहना चाहिए। दूसरे सत्र में वोकेशनल विभाग के प्रो. अमित कुमार मेहता ने प्रतिभागियों को आसान और नए तरीके से अंग्रेजी सीखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। तीसरे सत्र में कॉमर्स विभाग की डॉ. मोनीदीपा दास ने समर कैम्प के प्रतिभागियों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया । प्रतिभागियों ने एक एक स्टेप्स की बारीकियों को जाना। ज्ञात हो कि 2 जून से शुरू हुआ समर कैम्प 8 जून तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 9 बजे से 12 बजे तक नियमित रूप से चलेगा। इस समर कैम्प में पचास से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। कैम्प की समाप्ति के बाद सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। कैम्प रविवार को भी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा।

