

जमशेदपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में पौधारोपन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर इन चार्ज प्रो. सुभाषचंद्र दास द्वारा कुल ग्यारह पौधे महाविद्यालय परिसर में रोपे गए। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि विद्यार्थी अनेक प्रकार से पर्यावरण के संरक्षण करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। अपने छोटे छोटे प्रयासों से ही हम सभी इस पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए आवश्यक इस पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। इस पौधरोपण कार्यक्रम की की प्रभारी मनोविज्ञान की प्रो. वाज़दा तबस्सुम ने इस अवसर पर उपस्थित एनएसएस वोलेंटियर्स को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एस. सी. दास, मनोविज्ञान की प्रो. वाज़दा तबस्सुम, प्रो. संगीता कुमारी, हिंदी विभाग के प्रो. हरेन्द्र पंडित, एनएसएस वोलेंटियर्स के साथ महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं, एवं कर्मचारी शामिल हुए।

