

जमशेदपुर :- शहर के एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस सभागार में मंथली क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी के विजय शंकर, सभी डीएसपी और शहर के सभी थानेदार शामिल हुये. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने थानेदारों से स्पष्ट कहा कि समय पर ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होनी चाहिये. वारंटियों को भी समय पर गिरफ्तार करके जेल भेजना है. साथ ही लंबित पड़े सभी कांडों का समय ही निष्पादन करने का दिशा-निर्देश दिया. घटना के बाद मामले का उद्भेदन करें
एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को अपने थाना क्षेत्र में सतर्क रहने के लिये कहा. इस बीच अगर किसी तरह की घटनायें घटती है तो उसका समाधान त्वरित करने के लिये कहा. बड़ी घटना घटने पर पड़ोस के थानेदारों को भी सहयोग करने के लिये कहा. जहां जरूरत होगी वहां पर सिटी एसपी, एएसपी और डीएसपी भी सहयोग करेंगे. उन्होंने हर हाल में थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.

