विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नवयुगदल को किया गया सम्मानित

Spread the love

जमशेदपुर:  विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार के तरफ से एक पुरस्कार वितरण समारोह IPH ऑडिटोरियम नामकुम रांची में सम्पन हुआ । जिसमें गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल को धार्मिक संस्थाओं में झारखंड प्रान्त में सर्वाधिक रक्तदान कराने हेतु श्री भुबनेश प्रसाद सिंह,प्रोजेक्ट डायरेक्टर झारखंड स्टेट एड्स कंटोल सोसाइटी के द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया गया । साथ हीं साथ नवयुगदल के युवाओं के तरफ से गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित साहित्य सभी सम्मानित अतिथियों के साथ ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी आगंतुकों के बीच वितरित किया गया । इस अवसर पर पुरस्कार लेने हेतु टाटानगर नवयुगदल से रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजीव सिन्हा, श्री कुंवर प्रसाद मालाकार, श्री राहुल भगत के साथ देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के प्रतिनिधि श्री दीपक कुमार और श्रीमती लक्ष्मी कुमारी भाग लिए । आपको ज्ञात हो कि वर्ष 2022-23 में पूरे झारखंड में 320294 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । जो अबतक का राज्य का सर्वाधिक वार्षिक रक्तदान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *