

जमशेदपुर : शहर के मानगो की ओर से दवाइ की दुकान में दवाई खरीदने के लिये गये व्यक्ति की शनिवार की दोपहर को पॉकेटमारी हो गयी. दवाइ लेने के बाद जब व्यक्ति ने जेब में हाथ डाला तब देखा कि रुपये ही गायब है. इसके बाद वे सीधे मानगो थाने पर पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की.

कपाली रोड के रहनेवाले हैं भुक्तभोगी
भुक्तभोगी के बारे में बताया गया है कि उनका नाम मुजीउल्ला खान है और वे कपाली रोड जाकिरनगर के रहनेवाले हैं. घटना डिस्कार्ट मेडिकल की है. भुक्तभोगी का कहना है कि उनकी जेब में 10 हजार रुपये थे. वे दवा खरीदने के लिये डिस्कार्ट मेडिकल की दुकान में गये हुये थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जाच कर रही है.
