

जमशेदपुर : चांडिल पितकी का सिविल मिस्त्री सकेंदर माझी रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर टूट गया है. घटना के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सकेंदर माझी सोमवार की सुबह मुखियाडांगा के छोटानेगी की तरफ काम करने के लिये जा रहा था. इस बीच उसके साथ उसका साथी सुनिल सिंह, दीपक मनी और शत्रुध्न कैवर्तों भी था. सकेंदर माझी का कहना है कि वह पैदल ही ड्यूटी करने के लिये जा रहा था. इस बीच अचानक से रेलवे फाटक पर ट्रेन आ गयी. उसके बाकी साथी रेलवे फाटक को पार कर चुके थे, लेकिन सकेंद्र ने सोचा था की रेलवे फाटक के नीचे से झुककर उसपार चले जायेंगे. इस बीच ही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

