

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के बिस्टूपुर स्थित बारी मैन्शन की स्थिति जर्जर हो गई है । जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बीते दिन अचानक पहले तल्ले की छत झरझराते हुए गिर पड़ी। गनीमत यह थी कि उस दौरान कोई हादसा न हुआ। बारी मैन्शन मुख्य बाजार का बिल्डिंग है। जिसमें कई दुकानें और ऑफिस भी चलाए जाते है। हालांकि इस सम्बद्ध में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नु चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के बारे में आगे बात की गई है। कोशिश है कि जितनी जल्दी हो सके इसका काम कराया जाएगा।

