गायत्री परिवार द्वारा जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानों पर धूम धाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व

Spread the love

जमशेदपुर:  गायत्री परिवार का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा टाटानगर के 5 अलग-अलग स्थान गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा ,गायत्री मंदिर मून सिटी मानगो ,साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह ,नव चेतना विस्तार केंद्र गोविंदपुर ,गायत्री चेतना केंद्र बेंको में गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व धुम धाम से मनाया गया । आज प्रखर प्रज्ञा पुरुष ,अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक संगरक्षक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं .श्री राम शर्मा आचार्य जी एवं सजल श्रद्धा की प्रतीक वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए आने वाले वर्ष के लिए नूतन संकल्प लिए ।

आज का यह विशेष दिन गुरु परंपरा में विश्वास रखने वालों के लिए बहुत हीं खास दिन है ।आज प्रातः 7 00 बजे से ही नवयुगदल के युवा साथियों द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ,जिसमे बड़ी संख्या में भाई- बहनों ने भाग लिया ।गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद भोग प्रसाद का वितरण किया गया ।

नवयुगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व 2 जुलाई को दोपहर 4 00 बजे से शाम 6 00 बजे तक गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में गायत्री महामंत्र का अखंड जप किया गया एवं सबके उज्जवल भविष्य हेतु सामूहिक प्रार्थना की गई । उसके उपरांत भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। सभी जगह इस अवसर पर गुरु परंपरा क्यों है ,इसका क्या महत्व है ,इस विषय पर प्रकाश डाला गया ।सभी कार्यकर्ता भाई बहनों ने 2026 में वंदनीया माता जी एवं अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपने अपने योगदान हेतु गुरु चरणों मे पुष्प अर्पित करते समय संकल्प धारण किये ।सबने सामूहिक संकल्प लिया कि शताब्दी वर्ष में हम सभी शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन अपनी भरपूर ऊर्जा लगाएंगे ।सभी केंद्रों में शाम 6 00 बजे से दीप यज्ञ का आयोजन किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *