

जमशेदपुर : जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार की रात सिदगोड़ा, बिरसानगर और सीतारामडेरा थाना का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले वे सीतारामडेरा थाने पर पहुंचे थे. इसके बाद सिदगोड़ा और बिरसानगर थाने भी पहुंचे. बिरसानगर में नये थाना प्रभारी विवेक माथुरी पदस्थापित किये जाने पर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

डेढ़ घंटे सीतारामडेरा थाने पर रहे एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार रविवार की रात 11.30 बजे सीतारामडेरा थाने पर पहुंचे हुये थे. यहां पर वे करीब डेढ़ घंटे तक रहे और थाने की विस्तृत जानकारी ली. इस बीच फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, लंबित कांडों का समय पर उद्भेदन करने और अपराध पर अंकुश लगाने संबंधी विषयों पर दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान क्षेत्र में गश्त तेज करने के लिये भी कहा.
