सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने अवैध शराब कारोबारियों पर पर कसा शिकंजा

Spread the love

जमशेदपुर : सीतारामडेरा के थाना प्रभारी भूषण कुमार ने अवैध शराब कारोबारियों और देर रात नशा कर चौक चौराहों पर अड्डेबाजी करनेवालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीतारामडेरा में होटलों और लॉज की जांच की जा रही है. इस अभियान से पूरे थाना क्षेत्र में हड़कंप मची हुई है. इस अभियान को सफल बनाने के लिये पीसीआर टैंगो और थाना की पेट्रोलिंग से भी सहयोग लिया जा रहा है. होटलों में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले रस्जिस्टर की जांच की जा रही है. इसक बाद बारी-बारी से कमरे की भी तलाशी ली जा रही है. होटल के किसी कमरे में गलत कार्य तो नहीं हो रहा है. इसपर भी नजर रखी जा रही है.

शराब बिक्रेताओं की खैर नहीं

सीतारामडेरा की पुलिस टीम जब गुरुवार की रात उरांव बस्ती और देवनगर पहुंची तब वहां पर दुर्गा नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा था, लेकिन वह पुलिस को देखते ही भाग गया. इस बीच उसने झोला का शराब पटक दिया और फरार हो गया. पुलिस ने दुर्गा की पहचान कर ली है और उसका पता भी लगा लिया है. सीतारामेरा पुलिस जब छापेमारी करने निकली हुई थी तब देखा कि तिरपाल के नीचे महफिल सजी हुई थी. इसके भीतर कुथ लोग शराब का सेवन कर रहे थे. पहले दिन तो सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद किसी को भी नहीं छोड़ा जायगा. इस बीच चखना की दुकानें भी खुली हुई थी, जिसे बंद कराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *