

जमशेदपुर : रेल कर्मचारी एसबी सिंह को सरेआम स्टेशन के प्लेटफार्म पर मारपीट करने के मामले में टाटानगर के आरपीएफ जवान गीता कुमारी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इसकी जांच चक्रधरपुर रेल मंडल के कमांडेंट के आदेश पर शुरू हो गयी है. घटना टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेंकेंड इंट्री पर रेलवे के बुकिंग क्लर्क एसबी सिंह (54) के साथ आरपीएफ के महिला कांस्टेबल गीता कुमारी ने मारपीट की थी. कमांडेंट पी शंकर कुट्टी ने कहा कि महिला कांस्टेबल गीता कुमारी ने बुकिंग क्लर्क के कार्यालय में जाकर मारपीट नहीं की है. वह बाहर आया था. एक सवाल के जवाब में कमांडेंट ने कहा कि आरपीएफ को मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर एसबी सिंह का कहना है कि उन्हें बुकिंग काउंटर से बाहर बुलाया गया था. घटना का राज सीसीटीवी कैमरा खोल रहा है.


Reporter @ News Bharat 20