कुकड़ु: कुकड़ु प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड में चल रहे आम बागवानी का प्रशिक्षण जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद चातर के द्वारा दिया गया उनके द्वारा बताया गया कि कार्य को किस तरह से किया जाए की लाभुक को आसानी एवं सरलता से कार्यों को किया जा सके। मौके पर कुकड़ु प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी लाभुको एवं सभी मनरेगा कर्मियों की बातो को सुने एवं कार्य में प्रगति हेतु अपना सुझाव दिए। बैठक में कुकड़ु प्रखण्ड के मनरेगा कनीय अभियंता तुलसी कालिंदी एवं भोलानाथ महतो के साथ साथ मनरेगा एई सुदर्शन राना, कुकड़ु प्रखंड के सभी पंचायत सचिव,रोजगार सेवक, मेट,बागवानी सखी,बागवानी लाभुक आदि उस्थित रहे।
Reporter @ News Bharat 20