आदित्यपुर.. कोल्हान विश्वविद्यालय ने एक और मौका दिया है.अब बी फार्मा में नामांकन लेने के लिए 22 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी गई है. पहले 29 जुलाई तक तिथि थी. तिथि बढ़ने के बाद कोल्हान क्षेत्र के रजिस्टर्ड संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आदित्यपुर स्थित गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी फार्मा पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2023-24 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
संस्थान के निदेशक संतोष गुप्ता ने बताया उनके आदित्यपुर तथा सिजुलता स्थित संस्थान में 60 सीटो के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थी कोल्हान विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर से आवेदन कर सकते है. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था के कार्यालय में भी आवेदन फॉर्म उपलब्ध है. उनकी संस्था को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोर्स कराने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है. वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय, झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल तथा फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के द्वारा संस्थान को 60 सीटों के लिए 2023-24 सत्र की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. अब छात्र-छात्राएं 22 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं.