जमशेदपुर : पिछले 2 अगस्त को कलियाबेड़ा से बरामद शव के मामले का खुलासा परसुडीह पुलिस ने आज कर दिया है. संजयनगर के महेश दुबे उर्फ गुड्डू हत्याकांड में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है. एएसपी ने परसुडीह थाने में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को घटना की जानकारी दी. एएसपी ने कहा कि महेश दुबे ने एक टेंपो की चोरी की थी. टेंपो चोरी में प्रदीप पात्रो का भी नाम उसने दे दिया था, जबकि प्रदीप घटना में शामिल नहीं था. इसी घटना का खुन्नस निकालने के लिये प्रदीप ने अपने तीन साथियों के सहयोग से महेश दुबे की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.
पहले शराब पिलायी फिर की हत्या
घटना को अंजाम देने के पहले प्रदीप पात्रो, वसीम पात्रो और उसका एक साथी संजयनगर में शराब पी रहा था. तभी रास्ते से एक अगस्त की रात महेश गुजर रहा था. इस दौरान महेश को रोक लिया गया और उसे भी खूब शराब पिलायी. इसके बाद एक ने महेश का हाथ पकड़ा और बाकी के दो लोगों ने उसपर पत्थर से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को कलियाबेड़ा गौशाला से नहर की तरफ जाने वाली सड़क किनारे फेंक दिया.
Reporter @ News Bharat 20