सरायकेला : राजनगर कुमड़ाशोल में सोमवार की सुबह कार और पिकअप वैन पलट गयी. घटना में कुल 4 लोग घायल हो गये थे. पिकअप पर साबुन और कपड़ा धोने वाला पाउरड लोड था. गांव के लोग जब मैके पर पहुंचे तब घटना में घायलों की सुधि लेने के बजाए साबुन और पाउडर लूटकर भागने लगे. बाद में पुलिस पहुंची थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
कार जमशेदपुर से और पिकअब चक्रधरपुर से आ रही थी
घटना के बारे में बताया गया कि कार जमशेदपुर की तरफ से आ रही थी और पिकअप चक्रधरपुर की तरफ से. इस बीच ही दोनों वाहन एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में खेत में पलट गया था. कार पर चालक के अलावा पति-पत्नी सवार थे.
Reporter @ News Bharat 20