मछली के चक्कर में 407 और डंपर दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई  

Spread the love

आदित्यपुर.. बुधवार को सुबह-सुबह आदित्यपुर कांड्रा रोड स्थित आकाशवाणी के समीप एक 407 और डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसमें दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही आदित्यपुर पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे.वही आदित्यपुर थाना के एम डी खलील ने बताया कि सुबह-सुबह 6:00 बजे के आसपास डंपर और पेप्सी कंपनी के 407 दोनों कांडा की ओर से आ रही थी इसी क्रम में आकाशवाणी चौक के समीप एक मछली वाला का मछली रोड पर गिर कर बिखर गई थी जिससे लोगों ने मछली उठा रहे थे उसी दौरान 407 गाड़ी लोगों को बचाने के करम मे अचानक ब्रेक मारने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई वही पीछे से आ रहे ट्रेलर 407 को बचाने के दौरान दूसरे और डिवाइडर पर चढ़ गया. जिससे 407 के ड्राइवर को हल्की चोटे आई है जिसे तत्काल पुलिस एमजीएम भिजवाया ड्राइवर का नाम रामजी साहू बताया जा रहा है.ट्रेलर गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वही आदित्यपुर पुलिस मौके पर आकर क्रेन के मदद से दोनों गाड़ियों को हटाया गया.गनीमत रही कि दोनों ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया पर 407 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *