

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुछ इसी तरह का आक मामला शनिवार की सुबह आजादनगर रोड नंबर 7 में देखने को मिला. यहां पर मो. करीम ने शनिवार की सुबह अपने घर की छत से कीमती सामान की चोरी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक का नाम कल्लू और दूसरे का शाहरूख है. दोनों के पास से चोरी के सामान भी बरामद किया गये हैं. इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. करीम का कहना है कि उसका साला ने पहले ही बताया था कि रात के समय कुछ चोर छत पर रखे कीमती सामान की चोरी करते हैं. इसी क्रम में करीम सुबह 5.45 बजे अपने मकान की छत पर गए थे. इस बीच देखा कि दो युवक भाग रहा है. इसके बाद लोगों की ममद से दोनों को पकड़ा गया. मामले में पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20