

जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय मानगो में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा”SCOPE AND CAREER OPPORTUNITIES OF PHYSICS ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रो . विनय एंथोनी मिंज के स्वागत भाषण से हुआ । तत्पश्चात प्राचार्य महोदय डॉ . सत्यप्रिय महालिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, भौतिक विज्ञान को पढ़ने से भविष्य में नौकरी के क्षेत्र में बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे l मुख्य वक्त्ता के रूप में द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन से डॉ. श्वेता शर्मा ने विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान के ऊपर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इसका महत्व भारत में तो है ही किंतु कोरोना जैसी महामारी आने के बाद से मेडिकल फिजिक्स की मांग विदेशों में भी बढ़ी है l खासकर युरोप कंट्री में इसका ज्यादा महत्व है l
कार्यक्रम के अंत में डॉ. विद्या राज ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।


Reporter @ News Bharat 20