

जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं गायत्री मंत्र के साथ हुआ साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया ।

विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति गुरुदेव महतो ने शिक्षक दिवस की सबको हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों का पथ प्रदर्शक होता है शिक्षक की उंगली पकड़कर छात्र अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है । कुलपति डॉ गोविंद महतो ने कहा कि शिक्षक में ब्रह्मा विष्णु और महेश का वास होता है क्योंकि शिक्षक छात्रों के भविष्य का सृजन ब्रह्मा की तरह करते हैं, विष्णु की तरह उसका पालन करते हैं और महेश्वर की तरह छात्रों के अंदर के विकारों का नाश करते हैं । श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो ने सभी सहायक प्राध्यापकों और शिक्षकेतर कर्मियों के बीच उपहार का वितरण किया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई । समारोह में बड़ी संख्या में श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Reporter @ News Bharat 20