

जमशेदपुर : प्रति माह की तरह 1000 रुपये की रंगदारी नहीं मिलने पर रंगदारी अजीत शर्मा ने एसआइएस सुपरवाइजर के घर में घुसकर उसके अलावा परिवार के 4 सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच भी कर रही है. सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिव्यांशु तिवारी के अनुसार वे 8 सालों से काम कर रहे हैं. पिछले माह अजीत शर्मा को 1000 रुपये रंगदारी नहीं दिया था. इस कारण उसने काम से निकलवा दिया. दिव्यांशु तिवारी काम की तलाश कर रहे थे. इस बीच ही शुक्रवार की रात रंगदारी मांगने अजीत शर्मा पहुंच गया. जब उसने कहा कि काम नहीं मिला है तो परिवार के तीन सदस्य शिवम कुमार, राजेश तिवारी और कलावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया.


Reporter @ News Bharat 20