डेंगू पीड़ितों के सहायतार्थ दिनेश कुमार के आह्वाहन पर युवाओं ने किया रक्तदान, 24 यूनिट रक्त संग्रहित

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर सहित राज्य में डेंगू सहित मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विभिन्न अस्पतालों में इलाज़रत लोगों में प्लेट्लेट एवं रक्त की कमी को देखते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के आह्वाहन पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित इस शिविर में 24 यूनिट रक्त संग्रहित हुए। इनमें से कुछ मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की जरूरत भी पूरी हो सकेगी। मालूम हो की डेंगू से उत्पन्न परेशानियों से अवगत कराते हुए जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से भाजपा नेता दिनेश कुमार को पहल करने का आग्रह किया गया था। गुरुवार देर शाम दिनेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के मार्फ़त लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने का आग्रह किया ताकि ब्लड सेंटर में उत्पन्न रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।

अल्प समय की तैयारियों के बावजूद मात्र सोशल मीडिया के अपील के जरिये शुक्रवार को धतकीडीह ब्लड सेंटर में 24 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें से अधिकांश युवा और फ़र्स्ट टाईम डोनर थें। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा की डेंगू के प्रकोप के चलते शहरवासियों को रक्त और प्लेटलेट की हो रही परेशानी के मद्देनजर ब्लड बैंक के आग्रह पर युवा साथियों ने रक्तदान किया। छह साथियों के रक्त से एक जरूरतमंद को प्लेटलेट का सहयोग किया जा सकता है। उन्होंने समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझकर रक्तदान करने वाले युवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। कहा की शहर के लिए यह कठिन समय है, लेकिन हम सभी एकजुट होकर इसका सामना करेंगे। हमने मिलकर कोरोना महामारी का सामना किया है, अब एकसाथ डेंगू पर भी विजय पायेंगे। रक्तदान करने वालों में पंकज जांघेल, युवराज सिंह, दलबीर सिंह, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार वर्मा, पप्पू सोना, धनेश कुमार सिंह, सोनू कुमार श्रीवास्तव, नारायण, सुखदीप सिंह, रंजीत सिंह, उदय प्रताप सिंह, अशोक सामंता, हर्ष अग्रवाल, युवराज चावला, रंजन सिंह सहित अन्य शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *