

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में सीतारामडेरा नेहरू कॉलोनी की मालती देवी ने बच्चा को जन्म देने के बाद ही मर गयी. घटना के बाद लोगों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. मामला थाने तक भी पहुंचा है. घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची है. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन भी पूरे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ रहा है. उसे अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था. बच्चे का जन्म होने तक सबकुछ ठीक-ठाक था. उसे आज अस्पताल से छुट्टी मिलनेवाली थी. इसके पहले ही अस्पताल की नर्स ने कहा कि एक सूई लेना होगा. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. अब शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं परिवार के लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही करने का भी आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है.


Reporter @ News Bharat 20