

आदित्यपुर:- शहर में शांति और सुरक्षा कायम रखने को लेकर शुक्रवार की शाम सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार विभिन्न थानों के थानेदारों तथा फोर्स के साथ सड़को पर उतरे। पुलिस अधीक्षक आदित्यपुर समेंत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी करनेवाले, चौक चौराहों पर अड्डाबाजी करनेवाले मनचलों को दंडित करते हुए अंतिम चेतावनी दी गयी। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईमली चौक के आसपास, फुटबॉल मैदान आदि में खुलेआम शराब का सेवन करनेवाले शरारती तत्व भारी संख्या में पुलिस बल को देख इधर-उधर भागते दिखे। सड़को पर चलनेवाली छात्राऐं, महिलाऐं निर्भिक होकर चले उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा निर्देश विभिन्न थानों के पदाधिकारियों को एसपी ने दिया है। एसपी ने कहा कि उनका औंचक पेट्रोलिंग निरंतर जारी रहेगा। उन्होने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होने कहा कि एंटी शोशल एलीमेंट के खिलाफ जितना सख्त कार्रवाई होगी, अपराध उतना ही कम होगा। उन्होने थानेदारों को निर्देश दिया है कि अपराधियों में पुलिस का इतना खौफ दिखे की वे अपराध करने के पहले दस बार सोंचे। उन्होने कहा कि गुंडागर्दी, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करनेवाले कभी भी क्षमा के योग्य नहीं होंगे। ऐसी मानसिकता वाले लोग मन में ठान ले कि समाज में उनके लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होने मनचलों, अड्डेबाजों तथा गुंडे व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये है ताकि आमलोग शांति और निर्भीकता से जीवन यापन कर सकें। उन्होने थानेदारों से आम जनता से विनम्रता से पेश आयें और बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई करें। शुक्रवार को उनके साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, सब इंस्पेक्टर अभिषेक समेंत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी।


Reporter @ News Bharat 20