

Sky Force Release Date Announe: बॉलीवुड एक्टर खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टस रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती- शास्त्री जयंती के मौके पर पर अपने नए प्रोजेक्ट ‘स्काई फोर्स’ की अनाउंसमेंट कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

अक्षय कुमार ने ‘स्काई फोर्स’ से शेयर की वीडियो
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म स्काई फोर्स’ के ऑफिशियल लोगो के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म से एक वीडियो शेयर की है जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के प्रभावशाली भाषण की एक झलक पेश की गई है. जिसमें वे कहते हैं तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वला नहीं है. एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार को जवाब हथियारों से देंगे.जय हिंद.”

Reporter @ News Bharat 20