जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में महात्मा गांधी के जन्म उत्सव पर बेविनार का किया गया आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इतिहास विभाग के द्वारा महात्मा गांधी के जन्म उत्सव पर आज एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार के मुख्य वक्ता एलबीएसएम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहन कुमार थे। जिन्होंने महात्मा गांधी के भारतीय राजनीतिक के विचार धारा से हमें अवगत कराया। उन्होंने बतलाया कि सत्य और अहिंसा के बल पर हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। इस वेबीनार में हमारे प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक ने भी गांधी जी के विचारों से हमें अवगत कराया। इस वेबीनार में डॉ. पी. के. पाणि सर ने महात्मा गांधी को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया। इस वेबीनार में मंच का संचालन इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ. प्रियंका कुमारी ने किया तथा धन्यवाद भाषण इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ. नूतन रानी ने किया इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ. श्वेता कुमारी ने भी काफी सहयोग किया। इस कार्यक्रम में वर्कर्स कॉलेज के अलावा अन्य कई महाविद्यालय से भी कई शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थियां भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *