गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में अखण्डज्योति पाठक सम्मेलन सम्पन्न हुआ

Spread the love

जमशेदपुर । आज गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में परम पूज्य गुरुदेव की तपोभुमी मथुरा से आये आदरणीय श्री अशोक कुमार पांडेय,आदरणीय श्री राधेश्याम प्रजापती ,श्री शंकर सिंह के साथ झारखंड प्रान्त के प्रभारी श्री राम नरेश प्रसाद, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक श्री सचिदानन्द जी,प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्षा बहन जसवीर कौर ने मिलकर बैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन किया । अखण्डज्योति पाठक सम्मेलन के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन सभी ने अर्पित किया । नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का चंदन तिलक और झारखंड का स्मृति चिन्ह के रूप में अंगबस्त्र दे कर स्वागत किया । अखण्डज्योति पत्रिका जो की गुरुदेव की वाणी है । आज के समय मे जनमानस की सभी समस्याओं के निराकरण का संग्रह है । यह एक ऎसा पत्रिका है जिसमें किसी तरह का प्रचार सामग्री नही रहता है । प्रत्येक माह में 12 लाख पत्रिका का बितरण होता है । अगले वर्षों में इसे कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए , ताकि सम्पूर्ण मानव समाज को इस जीवन उपयोगी पत्रिका का लाभ मिल सके, इन सब बिषयों पर चर्चा किया गया । जिसमे जमशेदपुर गायत्री परिवार के परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोगो की बहुत ही सराहनीय उपस्थिति रही । जिन्हें आये हुए विशिष्ठ जनो का विशेष मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *