

सरायकेला:- भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. विमल कुमार के नेतृत्व में सरायकेला थाना से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए मार्च पास्ट निकाला गया। यह मार्च पास्ट सरायकेला थाना से होते हुए गैरेज चौक से गुजरकर बिरसा चौक तक पहुंची।

इस दौरान आम जनों से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति समर्पित होने और इसे अच्छुण बनाए रखने की अपील की गई। मार्च पास्ट के दौरान सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी , सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व सरायकेला थाना परिसर में सामूहिक राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया।

Reporter @ News Bharat 20