सीआईआई के चेयरमैन एसके बेहरा ने कहा.. वैश्विक बदलाव के दौर में उद्यमियों को रहना होगा अपडेट, अजय सिंह समेंत कई उद्यमियों ने किया भव्य अभिनंदन

Spread the love

जमशेदपुर :- आगामी पांच वर्षो में ऑटो मोबाईल सेक्टर में बहुत कुछ बदलनेवाला है। वर्तमान में जो कंपनियां मैनुफैक्चरिंग कर रही है, उन्हे वैश्विक बदलाव के साथ अपडेट रहना होगा, तभी उद्योग को अपने उद्योग को बरकरार रख सकते है, वर्ना आगले पांच वर्षो में कई उद्योग बंद हो जाएगा। उक्त बातें सोमवार को सीआईआई ईस्टर्न जोन के नवनियुक्त चेयरमैन सह आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक एसके बेहरा ने कही। श्री बेहरा का सोमवार को उद्यमियों ने उनके कंपनी जाकर अभिनंदन किया। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होने कहा कि सरकार इज ऑफ डुईंग बिजनेस के तहत उद्योगो को बढ़ावा दे रही है, लेकिन इसके साथ अलग अलग रूल्स भी लागू कर रही है, जिसके साथ उद्यमियों को चलना पड़ेगा। वर्तमान में पुरा विश्व ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रहा है। हाईड्रोजन और बैट्री चालित गाड़ियों का मांग बढ़ रहा है। वर्तमान में इन्वायरमेंटइन्वायरमेंटल, सोशल और सरकार तीनों एक उद्योग का अंग है। उद्यमी केवल मुनाफा कमाने की नीयत से उद्योग नहीं चला सकता है। पर्यावरण, सामाजिक और सरकार के नियम तीनों के साथ चलकर उद्योग चलाना होगा। उन्होने नये उद्यमियों को भी सलाह दिया कि आप पूंजी लगाने के पहले यह जरूर सोचें कि उनका उद्योग कैसे सस्टेन करेगा। बदलते वैश्विक तकनिक में जो उद्यमी तकनिक में घूसेगा उनका ही उद्योग सस्टेन करेगा। उन्होने कहा कि पिछले दस वर्षो में भारत में औद्योगिक विकास काफी तेजी से हुआ है। पीएम मोदी कनेक्टिविटी पर काम कर रहे है। औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में एयरपोर्ट को लेकर एसके बेहरा ने कहा कि राज्य सरकार को इगो छोड़ना होगा, वहां कोई एलीफेंट कोरिडोर प्रभावित नहीं हो रहा है। केन्द्र और राज्य दोनो सरकारों को एक साथ इसपर विचार करना चाहिए। इससे पूर्व उद्यमी सह कांग्रेस महासचिव अजय सिंह तथा इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने उनका अभिनंदन किया। मौके पर महासचिव संदीप मिश्रा, उत्तम कुमार, नंदकुमार सिंह, एचआर जैन, मनोज कुमार, समीर सिंह, पंकज झा, राजीव शुक्ला, अमलेश झा, सौरभ चौधरी आदि मौजूद थे।

 

सीआईआई के चेयरमैन बनने से पांच राज्यों के उद्यमी होंगे लाभाविंत: अजय सिंह

एसके बेहरा को ईस्टर्न जोन के चेयरमैन बनाए जाने पर सोमवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह मां भवानी कंपोटेंट एंड फेबरिकेशन के निदेशक अजय सिंह ने उनका भव्य अभिनंदन किया। अजय सिंह एसके बेहरा को उद्यमी गुरू मानते है। स्वागत के उपरांत पत्रकारों से रूबरू एसके बेहरा ने कहा कि देश के उद्योग जगह में सरकार जब भी कोई पॉलिसी बनाती है उसमें सीआईआई के सुझाव का बड़ा महत्व होता है। एसके बेहरा पांच राज्यों के चेयरमैन बनें है इससे निश्चित तौर पर उन सभी राज्यों के उद्यमी लाभांवित होंगे। उन्होने कहा कि एसके बेहरा सरकार और उद्योग में ब्रीज का काम करेंगे। पूर्व में झारखंड चैप्टर के भी चेयरमैन रह चुके है। ईस्टर्न जोन के चेयरमैन बनने से उद्यमियों में हर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *