

जमशेदपुर : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस( 21मार्च ) के अवसर पर केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में स्कूल के द्वारा ,”सड़क सुरक्षा” पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व वक्ता शहर के ट्रैफिक डीएसपी संजय सिंह ने अपने विचार व सुझाव रखें । उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर ध्यान देते हुए बताया कि आज के दौर में सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया है। इसीलिए सावधानी से वाहन चलाएं और जो भी सड़क सुरक्षा के मानक है। उसका अवश्य पालन करें ।सड़क पर जो भी ट्रैफिक पुलिस है। वे आपकी सहायता के लिए ही है और नियमों का उल्लंघन न करें इस अवसर पर स्कूल के सेफ क्लब के सभी सदस्य एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। इसके अलावा कक्षा 8, 9 और 10 के बच्चे भी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए स्कूल की प्राचार्या नंदनी शुक्ला, रजिस्टार वृंदा सुरेश, उपप्राचार्या सुजाता सिंह, रीना बनर्जी अब्राहम सर एवं अन्य सभी शिक्षक गण भी उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में वैन ड्राइवर ,आटो ड्राइवर, अभिभावकगण भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेफ क्लब से साबोर्नी मंडल, ज्योति सिंह, अनामिका कुमारी एवं ललन शर्मा, श्रीमान के- प्रदीप एवं स्कूल के सभी सुरक्षा कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर के सम्मानित किया गया।


Reporter @ News Bharat 20