

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला का ग्रामीण ईलाके ओडिशा-तिरिंग बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के दौरान आज दोपहर 10 लाख रुपये नकदी की बरामदगी की गई है. साथ ही चार लोगों को पकड़ा भी गया है. सभी लोग बाइक पर सवार थे और नकदी लेकर जा रहे थे. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि वे रुपये को लेकर कहां जा रहे थे और कहां से लेकर आ रहे थे.

पहले भी हो चुकी है नकदी बरामदगी
इसके पहले भी जिले से नकदी की बरामदगी हो चुकी है. हाल ही में धनबाद से भी 27 लाख रुपये की बरामदगी की गई थी. चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से सभी चेकनाका पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सभी चेकनाका पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.

Reporter @ News Bharat 20