

न्यूज़भारत20 डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 4 मई को कुल 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें निर्दलीय के रूप में जयराम दास, जितेंद्र सिंह, ज्ञान सागर प्रसाद, पार्वती किस्कू, साधु चरण पाल, इंद्रदेव प्रसाद, बहुजन महा पार्टी से शेख अखिरुद्दीन, एसयूसीआई से सनका महतो, और भारत आदिवासी पार्टी की ओर से सुकुमार सोरेन ने नामांकन दाखिल किया।
