चांडिल: लॉटरी का अवैध कारोबारी फिर से एक्टिव, कारोबार में बदल गए तो सिर्फ किंगपिन

Spread the love

न्यूज़भारत20 डेस्क/चांडिल:- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार फैलता ही जा रहा है। लॉटरी कारोबार के किंगपिन एक बार फिर से सक्रिय हो चुके हैं। वर्तमान में यह यह अवैध कारोबार चौका से लेकर नीमडीह तक बड़े पैमाने पर फैल गया है,और प्रशासन मुकदर्शक बनकर सबकुछ देख रही है। दिनदहाड़े चौक-चौराहों में खुलेआम लॉटरी के बिक्री देखे जा सकते हैं। लॉटरी के नकली बुक छपवाकर चांडिल, नीमडीह, चौका थाना क्षेत्र में स्थानों में बिक्री की जा रही हैं। धीरे-धीरे यह ईचागढ़ में भी पैर पसारने लगा है। सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन तकरीबन एक-एक कारोबारी 40-50 हजार रुपये के नकली लॉटरी बिक्री कर रहे हैं। इस गोरखधंधे में लिप्त मुख्य कारोबारी चांडिल एवं चौका के रहने वाले हैं। इनमें राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हैं। मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर छोड़ दिया तथा एक बार फिर से लॉटरी का खेल शुरू हो गया है खेल पुरानी ही है केवल किंगपिन बदल गया है। लॉटरी के बढ़ते कारोबार में आपसी रंजीश भी बढने लगी है जो कभी भी हिंसक रूप ले सकता है। लॉटरी के इस अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है जिससे इस कारोबारियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। अवैध लॉटरी के कारोबार के आगोश में कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं तथा उन घर में पारिवारिक कलह बढ़ रहा है। वहीं,सामाजिक वातावरण भी दूषित हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेना लोगों के जेहन कई सवालों को जन्म दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *