न्यूज़भारत20 डेस्क/जमशेदपुर:-एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बागबेड़ा पुलिस टीम ने आज बागबेड़ा महुआ गली में छापेमारी कर 2 देशी कट्टा और तीन गोली के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आज पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। एसपी का कहना है कि ठीक कंद्रीय विद्यालय के पास ही सभी बदमाश डेरा डाले हुए थे। पुलिस टीम ने सभी को घेर लिया और फिर खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आज जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में बागबेड़ा गुदड़ी बाजार हरिबस्ती का (मूल निवासी उत्तर प्रदेश बिजनौर) का रहने वाला अजय बाल्मिकी, बर्मामाइंस गांधीनगर का बजरंगी झा और परसुडीह थाना क्षेत्र लोको कॉलोनी का विजय मुखी शामिल है। विजय मुखी के बारे में बताया गया कि उसपर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं।