जमशेदपुर: टाटानगर रेल क्षेत्र से होकर आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों में हर हाल में अपराध पर रोक लगनी चाहिए. इस तरह का दिशा-निर्देश रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने आरपीएफ-जीआरपी के साथ हुई संयुक्त बैठक में दिया. अपराधी चरित्र के लोगों का स्टेशन पर प्रवेश रोकने एवं फरार वारंटियों को पकड़ने से अपराध रूकेगा. इससे स्टेशन व ट्रेनों में चोरी की घटनाएं नहीं होगी. टाटानगर के रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने आरपीएफ व जीआरपी की बैठक में यह बाते कही. उन्होंने यात्री सुरक्षा और चलती ट्रेन में अपराध रोकने की योजना से जीआरपी व आरपीएफ पदाधिकारियों के साथ बैठक किया था. इससे दोनों एजेंसी के जवान मिलकर स्टेशन व ट्रेनों में औचक जांच अभियान चलाएंगे. रेल एसपी ने चोरी, नशाखुरानी और छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के साथ बच्चों व महिलाओं की सहायता का आदेश दिया है.
Reporter @ News Bharat 20