जमशेदपुर : पुलिस टीम ने चकुलिया के भोंडशोल गांव में छापेमारी कर गांजा तस्कर टीकाराम सोरेन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि वह गांजा का कारोबारी है. वह शहर के लेकर गांव तक गांजा की सप्लाई किया करता है. इसके बाद पुलिस टीम बनाकर उसके घर पर सोमवार को छापेमारी की गई. इस दौरान उसके घर से 32 पैकेट गांजा बरामद किया गया. वजन करने पर पता चला कि 67 किलोग्राम है. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. उसने बताया कि उसके इस काम में अन्य तीन लोग भी भागीदार हैं. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर, मुसाबनी एसडीपीओ संदीप भगत, चकुलिया सीओ उपेंद्र कुमार, चकुलिया और धालभूमगढ़ थाना प्रभारी शामिल थे.
Reporter @ News Bharat 20