न्यूज़भारत20 डेस्क/जमशेदपुर :- जमशेदपुर के जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां ईडी ने छापामारी की है. ईडी ने मंगलवार की शाम छापामारी की. ईडी के अधिकारी थोड़ी देर तक गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर के आवास पर रहे. फिर इसके बाद निकल गए। गौरतलब है कि ईडी ने प्रदेश के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के यहां भी छापामारी की थी।
वहां उन्हें कई करोड़ रुपए मिले हैं. ईडी जमशेदपुर में पहले भी छापामारी कर चुकी है. पिछले साल भी ईडी ने गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर श्याम सिंह की आवास पर छापामारी की थी. श्याम सिंह जमीन कारोबारी हैं. और सरायकेला खरसावां जिले में उनका मॉल भी है. उनका नाम पूर्व डीसी छवि रंजन मामले से भी जुड़ा था. इसके अलावा कांट्रैक्टर्स एरिया स्थित बेगुन टावर में भी छापामारी की गई थी. साल 2019 में भी जमशेदपुर में इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के ठिकानों पर छापामारी की गई थी. वीरेंद्र कुमार राम के मानगो स्थित दो आवास और सर्किट हाउस स्थित सरकारी आवास पर छापामारी की थी. इसके अलावा ईडी ने रांची के डीसी छवि रंजन के मामले को लेकर भी पिछले साल जुगसलाई में इसी बिल्डर के यहां छापामारी की थी, जिसके यहां आज छापामारी की गई है।