

जमशेदपुर : जमशेदपुर में बारिश के बाद मौसम कूल-कूल हो गया है. लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. जमशेदपुर में आज दूसरे दिन रहा है जब बारिश हुई है. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद सबकुछ सुहाना हो गया है. बारिश के पहले भी ठंडी हवाएं चल रही थी और बारिश के बाद भी चल रही है. अभी मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 मई तक इसी तरह का मौसम पूरे झारखंड में रहेगा. गर्मी भी पड़ेगी, लेकिन लोगों को ठंडक का भी अहसास समय-समय पर होगा. आज शाम को हुई बारिश के समय कुछ मिनट के लिए तो आसमान पर अंधेरा छा गया था. ऐसा लग रहा था मानो सूरज ढल गई हो. लोग आश्चर्य करने लगे थे कि यह क्या हो गया. बारिश के साथ ही पारा भी गिर गया है. जमशेदपुर और राजधानी का पारा लगभग एक जैसा ही हो गया है. ऐसी स्थिति सालभर में कभी-कभार ही देखने को मिलती है.


Reporter @ News Bharat 20