

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट सोखी कॉलोनी का सांतवीं कक्षा का छात्र आदित्य कुमार सिंह कल स्कूल जाने की बात कहकर अपने घर से साइकिल से निकला हुआ था, लेकिन वह घर पर नहीं लौटा. आखिर वह कहां चला गया. इसके बारे में परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

साईं सरस्वती स्कूल का है छात्र
आदित्य के बारे में उसके पिता शंभू सिंह का कहना है कि वह बारीडीह के साईं सरस्वती स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र था. वह घर से सुबह 5.30 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था. स्कूल जाने पर पता चला कि वह स्कूल ही नहीं गया था. अब पुलिस तक मामला पहुंचने पर उसकी खोजबीन की जा रही है.

Reporter @ News Bharat 20