

जमशेदपुर: जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव में अवैध शराब बनायी जा रही थी. इसकी जानकारी पर आबकारी विभाग की टीम पहुंची थी और अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया. इस बीच किसी भी आरोपी की गिरफ्तार की सूचना नहीं है. आबकारी विभाग की ओर से इस दौरान ट्यूब में भरे महुआ शराब को जब्त कर लिया गया है.

11 से 13 मई तक ड्राइ डे
जिला प्रशासन की ओर से 11 मई से लेकर 13 मई तक ड्राइ डे घोषित किया गया है. बावजूद शहर में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. अब चर्चा यह हो रही है कि कहीं विभाग की भी तो मिली-भगत नहीं है.

Reporter @ News Bharat 20