

न्यूज़भारत20 डेस्क:- इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मिटजी साकची एवं टेलको स्थित जो इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ विद्यार्थियों ने बोर्ड के एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सभी सफल विद्यार्थियों ने शानदार अंक लाकर अपने पेरेंट्स एवं मिटजी तथा अपने देश को भी गौरवान्वित किया है। मिटजी के सी.बी.एस.ई बोर्ड में 89 स्टूडेंट्स और 12वीं में 54 स्टूडेंट्स ने सफलता अर्जित किया है। मिटजी का सक्सेस रेट 100% रहा है जो कि झारखंड में सबसे अधिक है।

मिटजी के सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मिटजी के फैकेल्टीज, डेली डाउट सेशन, वीकली टेस्ट, असाइनमेंट, स्टडी मैटेरियल, स्मॉल बैच साईज, पर्सनाईज्ड केयर, बेस्ट एकेडमिक सिस्टम, रेगुलर मोटिवेशनल सेशन एवं कम्पीटिटिव माहौल को दिया है। मिटजी के निदेशक कृष्ण बनर्जी एवं सचिन वर्मा तथा प्रभात रंजन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मिटजी का नया बैच 1 ईयर एवं 2 ईयर क्लासरूम प्रोग्राम का नया बेस्ट 17 में 2024 से प्रारंभ होगा।