

जमशेदपुर : शहर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के छपरहिया मोहल्ला के लोग पिछले एक माह से जलसंकट से जूझ रहे हैं. अंततः त्रस्त होकर लोगों का रोष फूट पड़ा और आज जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचे और धरना पर बैठ गए. छपरहिया मोहल्ला का पानी का आधा हिस्सा सफीगंज मुहल्ले को दिए जाने का विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि उनके हिस्से का आधा पानी दूसरे मुहल्ले में दिए जाने से उनकी जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. उनके समक्ष जलसंकट गहरा गया है. मोहल्लावासियों की ओर से दिए जा रहे धरना में मुख्य रूप से प्रवीण प्रसाद, रंजन पांडे, मोनू तिवारी, अमर तिवारी, राजेश सिंह, पिंटू सिंह लकी, विकास सिंह, मुकेश संतोष सुधाकर आदि शामिल थे.


Reporter @ News Bharat 20